श्रीनगर, 09 नवंबर 2023 – जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में बुधवार रात सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया गया।

जानकारी के मुताबिक, यह मुठभेड़ शोपियां जिले के कथोहलान इलाके में हुई। सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया और मुठभेड़ शुरू कर दी।

मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने आतंकियों पर भारी गोलीबारी की। जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी मारा गया। मारे गए आतंकी की पहचान टीआरएफ (The Resistance Front) का आतंकी मोहम्मद इश्फाक के रूप में हुई है।

सुरक्षाबलों ने आतंकी के पास से एक एके-47 राइफल, एक पिस्टल, मैगजीन और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है।

इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के कोई हताहत नहीं हुए हैं।

इस मुठभेड़ को लेकर सुरक्षाबलों ने कहा कि यह एक बड़ी सफलता है। इससे आतंकवाद के खिलाफ अभियान को और मजबूती मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here