उत्तराखंड,देहरादून: जम्मू के राजौरी सेक्टर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए पांच सैनिकों को आज कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अपने कैंप कार्यालय में श्रद्धांजलि अर्पित करी।

मुठभेड़ में शहीद हुए सैनिकों में एक सैन्य 9 पैरा कमांडो संजय सिंह बिष्ट उत्तराखंड के नैनीताल का भी था। श्रद्धांजलि सभा में पूर्व सैनिकों ने भी शहीदों को पुष्प चढाकार श्रद्धांजलि अर्पित करी।

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि हमारे पांच वीर जवान जिसमें कैप्टन प्रांजल, कैप्टन शुभम गुप्ता, हवलदार अब्दुल मजीज, जवान सचिन और नैनीताल के लांस नायक संजय सिंह बिष्ट आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान लोहा लेते हुए अपने वतन के खातिर शहीद हो गए।

इन्हीं वीरों को नमन करने के लिए आज हम यहां एकत्रित हुए हैं।भारत सरकार शहीदों के परिवार के साथ कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि संकट की इस घड़ी में शहीदों के परिवार के साथ भारत सरकार खड़ी है।

जो भी शहीद परिवारों के कल्याण के लिए योजनाएं बनाई गई हैं, चाहे वह एक मुफ्त राशि देने की बात हो, वह तुरंत दी जाएगी।

इसके साथ ही वहां की सड़कों का नाम अथवा विद्यालय जिसपर उनका परिवार सहमत हो शहीदों के नाम पर रखा जाएगा।

इसके साथ ही उनके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी, क्योंकि शहीदों का सम्मान करना हर भारतवासी का कर्तव्य है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here