
नवंबर माह अपने अंत पर है और धीरे-धीरे सर्दी भी दस्तक दे रही है, मैदानी राज्यों की बात करें तो तापमान फिलहाल सामान्य बना हुआ है जबकि पहाड़ी राज्यों में सुबह-शाम शीत लहर चलनी शुरू हो गई है ।
वही मौसम विभाग ने उत्तराखंड के लिए अगले तीन दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक पर्वतीय जिलों में बारिश हो सकती है तो वहीं उच्च हिमालय क्षेत्र में बर्फबारी भी देखने को मिल सकती है।
पर्वतीय जिलों में बारिश के बाद मैदानी क्षेत्रों में ठंड और कोरे कोहरा बढ़ने का अनुमान है । मौसम केंद्र देहरादून ने उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग बागेश्वर पिथौरागढ़ और चमोली मैं बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी दी है।
वही मौसम विभाग ने 3500 मीटर की ऊंचाई से ज्यादा के क्षेत्र के लिए बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है।