भारत, 6 दिसंबर 2023: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया है कि भारतीय रेलवे ने 2019-20 में यात्री टिकटों पर 59,837 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी है। उन्होंने कहा कि यह हर यात्री को मिलने वाले औसत सब्सिडी का लगभग 53 प्रतिशत है।

वैष्णव ने यह जानकारी शुक्रवार को राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में दी। उन्होंने कहा कि रेलवे द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी यात्रियों के किराए को कम रखने में मदद करती है, जिससे आम आदमी को लाभ होता है।

वैष्णव ने कहा कि सरकार रेलवे को सब्सिडी देना जारी रखेगी ताकि किराए को किफायती बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि रेलवे को सब्सिडी देने के साथ-साथ सरकार रेलवे के आधुनिकीकरण और विस्तार पर भी काफी धन खर्च कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here