उत्तराखण्ड, देहरादून–कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन महरा ने आज प्रदेश मुख्यालय में प्रेसवार्ता कर इन्वेस्टर समिट को लेकर तमाम सवाल खड़े किए, करन माहरा ने कहा कि इन्वेस्टर समिट को लेकर जिस तरह से इन दिनों शहर में तमाम जगह साफ-सफाई,साज– सजावट इत्यादि का काम जोरों से चल रहा है।

यही कार्य अगर प्रत्येक दिन किया जाता तो शायद जनता भी खुश नजर आती, लेकिन बीजेपी सरकार जिस तरह से जनता के आंखों में धूल झोंकने का काम कर रही है और समिट के नाम पर हजारों करोड़ रुपयों को बर्बाद किया जा रहा है वह बहुत ही दुखद है। आज सब भली भांति समझ चुके हैं कि इन्वेस्टर समिट के नाम पर जनता को बेवकूफ बनाया जा रहा है, उन्हें ठगा जा रहा है।

करन माहरा ने 2018 में भाजपा की सरकार के समय त्रिवेंद्र सिंह रावत के बतौर मुख्यमंत्री रहते उत्तराखंड में इन्वेस्टर समिट आयोजित कर 2019 के चुनाव को प्रभावित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अब बीजेपी 2023 में इन्वेस्टर समिट कर 2024 के चुनावों को प्रभावित करने की रणनीति बना रही है। भाजपा की रणनीति केवल चुनावी है, धरातल पर सब शून्य है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here