कई दिनों की जदोजहत के बाद कल भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साई के नाम पर सीएम पद की मोहर लगाई थी।

छत्तीसगढ़ में कयास लगाया जा रहे थे कि रमन सिंह ही मुख्यमंत्री होंगे लेकिन बीजेपी ने इस बार भी लोगों को अपने फैसले से चौंकाया है।

इसी तरह आज मध्य प्रदेश में सुबह से भाजपा मुख्यालय में सीएम के नाम को लेकर सरगर्मियां तेज थी, भोपाल में भी विधायक दल की बैठक होती है और उसमें भी चौंकाने वाला नाम सामने आता है। जिन दिगज मध्य प्रदेश के नेताओं का नाम सीएम की रेस में चल रहा था उसे इतर भारतीय जनता पार्टी ने डॉक्टर मोहन यादव को प्रदेश के नए मुख्यमंत्री की कमान सौंपी है। सीएम पद की रेस में चल रहे दिग्गजों के नाम धरे के धरे ही रह गए हालांकि पार्टी ने वरिष्ठ नेता और पूर्व कृषि मंत्री नेता नरेंद्र तोमर को विधानसभा स्पीकर बनाया है जबकि जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला को डिप्टी सीएम बनाया जाएगा। मोहन यादव अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय मंत्री रहे हैं और संघ के भी करीबी माने जाते हैं।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here