उत्तराखंड,देहरादून : शहर में आज परेड मैदान में मूल निवास स्वाभिमान महारैली की गई वहीं भाजपा महानगर की ओर से मोदी है ना विशाल पदयात्रा का भी शुभारंभ किया गया। दोनों बड़े प्रोग्राम होने के चलते पुलिस मौके पर अलर्ट मोड पर रही। सुरक्षा को लेकर एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने कहा कि दोनों जुलूस पूर्व निर्धारित थे और दोनों पक्षों की सहमति से जुलूस को सुचारू रूप से चलाया गया व सुरक्षा के भी इंतजाम किए गए। साथ ही जुलुस शांतिपूर्वक संपन्न हो, यातायात व्यवस्था भी बनी रहे, इसको लेकर भी इंतजाम किए गए हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी हमारी पूरी नजर है जिससे किसी भी तरह की कोई अफवाह या भड़काऊ पोस्ट ना डाली जाए। आज अभ्यर्थियों की परीक्षा को देखते हुए उनको आने-जाने में किसी तरह की दिक्कत ना हो उसके लिए भी व्यवस्था की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here