हल्द्वानी, उत्तराखंड – आज उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष श्री बॉबी पवार ने हल्द्वानी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया, जिसमें उन्होंने उत्तराखंड लोकसेवा आयोग और अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पर कई गंभीर आरोप लगाए।

बॉबी पवार ने कहा, “मेरे पास ऐसे तथ्य सामने आए हैं जो इन आयोगों में गड़बड़ी का संदेह दर्शा रहे हैं।” उन्होंने युवाओं से मूल निवास रैलियों में भाग लेने की अपील भी की, ताकि उनकी आवाज से इन मुद्दों पर ध्यान आ सके।

उन्होंने इसके अलावा बताया कि हाल ही में UKSSSC ने एक विज्ञप्ति जारी की है, जिसमें मूल निवास/स्थाई निवास न होने पर भी समूह ‘ग’ की भर्ती में उत्तराखंड राज्य से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की शर्त पर आवेदन कर सकते हैं। इस पर उन्होंने पूछा, “ऐसे में उत्तराखंड के मूल निवासी कहां जाएंगे? यह समस्या हल होने तक युवा इस मुद्दे पर ध्यान दें।”

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बॉबी पवार ने एक और मुद्दे पर ध्यान केंद्रित किया, “पिछले दिनों हमने साक्ष्यों के साथ SDM मनीष बिष्ट की अवैध नियुक्ति का खुलासा किया था, लेकिन सरकार ने उस पर कोई कार्रवाई नहीं की।” उन्होंने जाँच की मांग करते हुए यह भी बताया कि उनकी सम्पत्ति की भी जाँच चल रही है और उनके खाते में केवल 309 रूपए मिले हैं, जो उन्होंने पीएम फ़ंड में दान कर दिए हैं।

बॉबी पवार ने कहा, “मेरी जाँच हो, मुझ पर जाँच हो, और यदि मैं दोषी पाया जाता हूँ तो उचित कार्यवाही की जाए।” प्रेस वार्ता में उपस्थित थे उत्तराखंड बेरोजगार संघ के उपाध्याय राम कंडवाल, सूचना अभिप्रसार सचिव नितिन दत्त, कुमाऊँ संयोजक भूपेन्द्र कोरंगा एवं पहाड़ी आर्मी के अध्यक्ष हरीश रावत।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here