कोलकाता: कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बुधवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. एक IndiGo विमान टैक्सी कर रहा था, उसी दौरान इसने एक Air India Express विमान के विंग को लगभग छू लिया. इस घटना से Air India Express विमान में सवार 169 यात्रियों में दहशत फैल गई.

कोलकाता हवाई अड्डे पर टैक्सी कर रहे IndiGo विमान से टकराने से बचा Air India Express विमान

रिपोर्ट्स के अनुसार, IndiGo विमान रनवे पर जाने की अनुमति का इंतजार कर रहा था, तभी करीब 10:30 बजे उसने अनजाने में Air India Express विमान के विंगटिप को छू लिया. इस घटना के बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए Directorate General of Civil Aviation (DGCA) ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

IndiGo के एक प्रवक्ता ने बताया, “कोलकाता हवाई अड्डे पर एक टैक्सी कर रहे IndiGo विमान और दूसरी कंपनी के विमान के बीच मामूली टक्कर हुई है. प्रोटोकॉल के अनुसार, विमान को जांच के लिए वापस लाया गया और आवश्यक कार्रवाई की गई. इस घटना के चलते कोलकाता और दरभंगा के बीच जाने वाली IndiGo फ्लाइट 6E 6152 में देरी हुई है. यात्रियों को असुविधा न हो इसलिए उन्हें जलपान उपलब्ध कराया गया है और दूसरा विमान भी व्यवस्था कर लिया गया है. IndiGo हर चीज से ऊपर यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देता है.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here