सहारा इंडिया के चेयरमैन सुब्रत रॉय का देर शाम मुंबई के कोकिला बेन अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। बिजनेस टाइकून रहे सुब्रत रॉय की एक समय में कारोबार जगत में तूती बोला करती थी। चाहे वह फिर इंडियन क्रिकेट टीम को स्पॉन्सर करना हो या फिर किसी आईपीएल टीम के फ्रेंचाइजी में निवेश करना जबकि बॉलीवुड के गलियारों में भी सहारा इंडिया के चेयरमैन सुब्रत रॉय का सिक्का बोलता था । बड़े-बड़े सितारे उनकी निजी कार्यक्रमों में थिरका करते थे। हालांकि 2014 में सुप्रीम कोर्ट ने निवेशकों के पैसे लौटाने के मामले में दोषी पाते हुए सुब्रत रॉय को जेल भेजा था। जबकि सुप्रीम कोर्ट में पेशी से पहले एक व्यक्ति ने आवेश में आकर उन पर काली स्याही फेंक दी थी।
https://www.youtube.com/0vQxV_ynKyc