देहरादून में 8 और 9 दिसंबर को आयोजित होने जा रही ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के चलते डोईवाला, सहसपुर, रायपुर और विकासनगर क्षेत्र में सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। जिलाधिकारी सोनिका ने इस बाबत आदेश जारी कर दिए हैं।
आदेश में कहा गया है कि ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के दौरान भारी वाहनों और वीवीआईपी मूवमेंट के चलते छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। इस दौरान सड़कों पर जाम लगने की संभावना है, जिससे छात्रों को आवाजाही में परेशानी हो सकती है।
आदेश में कहा गया है कि इन क्षेत्रों में कक्षा एक से कक्षा 12 तक के सभी सरकारी, गैर-सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी रहेगी। इसके अलावा, इन क्षेत्रों में स्थित सभी आंगनवाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे।
जिलाधिकारी ने छात्रों और अभिभावकों से अपील की है कि वे इस दौरान घरों से बाहर न निकलें। उन्होंने कहा कि भारी वाहनों और वीवीआईपी मूवमेंट के चलते सड़कों पर दुर्घटना होने की संभावना है।