उत्तराखंड,देहरादून : उत्तराखण्ड का प्राकृतिक सौंदर्य हर किसी को भा रहा है। बात करें बॉलीवुड की फिल्मों की तो सूटिंग के लिहाज से भी यह एक खूबसूरत प्रदेश है। यही कारण है कि उत्तराखंड में आए दिन बॉलीवुड की फिल्मों की शूटिंग होती रहती है। जिसके चलते अक्सर फिल्म निर्माता भी यहां फिल्म सूटिंग के लिए स्थान का चयन करते हैं। इसी कड़ी में फिल्म निर्माता जीएल सदाना और जैकी पटेल के निर्देशन में “मिस्ट्री विला” फिल्म की सूटिंग की जा रही है। जिसकी जानकारी देहरादून स्थित प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता कर दी गयी।
अभिनेता ‘शहबाज खान’ नजर आए पुलिस अफसर के किरदार में
इस दौरान यहां फिल्म के कुछ सीन भी सूट किए गये। फिल्म में मुख्य कलाकार के रूप में बॉलीवुड अभिनेता शहबाज खान एक अलग ही अंदाज में नजर आए, इस फिल्म में वे एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभा रहे हैं, जो एक केस की तहकीकात करता है। उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए फिल्म के बारे में बताया कि इस फिल्म की सूटिंग कुछ दिन पूर्व ही शुरू हुई है और आज ही उन्होंने शूटिंग करनी शुरू करी है। जिसके लिए ऋषिकेश और अन्य क्षेत्रों में इसके कुछ सीन भी फिल्माये गये हैं।
‘बॉलीवुड एक्टिंग स्कूल ऑफ आर्ट’ निखार रहा युवाओं की प्रतिभा
वहीं फिल्म निर्माता जी एल सदाना ने कहा कि हमारा यह उददेश्य है कि अधिक से अधिक फिल्मों की सूटिंग उत्तराखण्ड में हो और यहां के युवाओं को भी अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिले। इसलिए हमने इस फिल्म में 24 स्थानिय युवाओं को भी लिया है। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि उत्तराखंड में बड़ी फिल्में भी बनें और यहां के युवा भी उससे जुड़ें इसलिए हमने बॉलीवुड एक्टिंग स्कूल और आर्ट नाम से इंस्टीट्यूट शुरू किया है जिसके माध्यम से हम युवाओं को एक्टिंग सिखाते हैं।
निर्देशक जैकी पटेल ने सरकार की ‘सिंगल विंडो सिस्टम’ की करी सराहना
वहीं निर्देशन जैकी पटेल ने फिल्मों के निर्माण को लेकर राज्य सरकार की सराहना करते हुए कहा कि फिल्मों के लिए वन विडो परमिशन के माध्यम से महज एक दिन में ही मुझे परमिशन मिल गयी। उन्होने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि उत्तराखण्ड सरकार के सहयोग से हम राज्य में और भी फिल्मे बनाये।
मसूरी व ओली में भी होनी है, शूटिंग
फिल्म में अभी शूटिंग जारी है जिसको लेकर उन्होंने बताया कि ऋषिकेश में एक रिजॉर्ट में हम शूट कर चुके हैं। इसके अलावा ओली, मसूरी व देहरादून सिटी में भी फिल्म के दृश्य फिल्माए जाएंगे।
क्या है सिंगल विंडो सिस्टम
आपको बता दें कि राज्य सरकार ने उत्तराखंड में फिल्मों की शूटिंग के लिए मिलने वाली परमिशन के लिए सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया है। जिसके माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर 3, 4 दिन के भीतर ही फिल्मों की शूटिंग की अनुमति आप ले सकते हैं।