Monday, December 23, 2024
Google search engine
Homeउत्तराखंडताज़ा खबरभाजपा का नव मतदाता सम्मेलन, युवाओं के सामर्थ्य से बनेगा भारत विकसित...

भाजपा का नव मतदाता सम्मेलन, युवाओं के सामर्थ्य से बनेगा भारत विकसित राष्ट्र

उत्तराखंड,देहरादून : भाजपा ने पीएम मोदी के वर्चुअल मार्गदर्शन में आज विधानसभा स्तर पर नव मतदाता सम्मेलन का आयोजन किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा, पीएम मोदी के नेतृत्व में युवाओं के सामर्थ्य से भारत 2047 तक विकसित देश बनने जा रहा है ।

मतदान के लिए नव मतदाताओं को किया प्रेरित

नव मतदाता सम्मेलन के राष्ट्रीय कार्यक्रम को मुख्यमंत्री धामी एवं प्रदेश अध्यक्ष भट्ट की मौजूदगी में प्रदेश की सभी 70 विधानसभाओं में आयोजित किया गया । जिसमे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा मतदाता दिवस के अवसर पर पूरे भारत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रथम बार अपना मत देने वाले मतदाताओं को प्रेरित किया । उन्होंने कहा कि आपका एक वोट और देश की विकास की दिशा दोनों आपस में जुड़े हुए हैं । आप सबकी कोशिश भारत को अपने दम पर अंतरिक्ष में पहुंचाएगी। साथ ही वह दुनिया में भारत की साख को भी शीर्ष पर ले जाएगी।

भारत का सौभाग्य सबसे ज्यादा युवाओं वाला देश

मतदाता दिवस के उपलक्ष पर आयोजित इस सम्मेलन श्रंखला में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कलियर विधानसभा, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने राजपुर विधानसभा एवं युवा मोर्चा अध्यक्ष शासन रावत ने कलियर विधानसभा में युवाओं विशेषकर नव मतदाताओं को संबोधित किया । इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने कहा, भारत दुनिया का सबसे युवा और सबसे सक्षम युवाओं का देश है और इसमें हम सबका सौभाग्य है कि दुनिया के सबसे लोकप्रिय और समर्थ नेतृत्व नरेंद्र मोदी के रूप में हमे मिला है । जिस तरह भगवान राम के राज में प्रधानमंत्री के काज से देश 2047 तक विकसित भारत के संकल्प को लेकर आगे बढ़ रहा, उसकी सिद्धि में युवाओं का योगदान सर्वाधिक रहने वाला है । इसी तरह आपका वोट भी तरक्की की दिशा और गति को निर्धारित करने वाला है । लिहाजा आप सभी को राष्ट्र निर्माण के लिए वोट करना है ।

युवाओं को देश के विकास में जुटने का किया आह्वान

प्रदेश में भी धामी सरकार युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए लगातार ऐतिहासिक निर्णय ले रही है । हमे राज्य और केंद्र दोनो की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी और उसके लाभ नीचे तक पहुंचाने में सहयोग करना है । युवा मोर्चा की अगुआई में आयोजित इस सम्मेलन में प्रदेश भर के नव मतदाताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जिसमे सभी युवाओं ने प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में देश समाज की मजबूती और विकास के लिए जुटने का प्रण किया ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

https://www.youtube.com/0vQxV_ynKyc

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!