एक यूट्यूबर को बेंगलुरु के केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर 24 घंटे बिताने का झूठा दावा करने के लिए गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार, विकास गौड़ा नाम के इस शख्स ने अपने यूट्यूबर चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया था, जिसमें उसने दावा किया था कि वह हवाईअड्डे के सुरक्षा घेरे को भेद कर वहां पूरे दिन घूमता रहा.
गिरफ्तार किए गए विकास गौड़ा के यूट्यूब चैनल पर 1.13 लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं. जांच में पता चला है कि विकास के पास चेन्नई जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट का टिकट था, मगर वो विमान में सवार हुए बिना ही हवाईअड्डे के अंदर घूमता रहा और बाद में उसने झूठा वीडियो बनाकर ये दावा किया.
इस मामले में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने विकास के खिलाफ झूठी सूचना फैलाने की शिकायत दर्ज कराई थी. हालांकि बाद में जमान पर रिहा कर दिया गया.
यह घटना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है. लोग जहां विकास के इस तरह के स्टंट की आलोचना कर रहे हैं, वहीं एयरपोर्ट सुरक्षा में चूक की आशंका भी जताई जा रही है. इस मामले से हवाईअड्डे प्रशासन को भी सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की जरूरत पर बल मिला है.