देहरादून: राजधानी देहरादून में आज दिन तड़के हड़कंप मच गया जब रायपुर थाना क्षेत्र के किदूवाला वाला में बम विस्फोट की सूचना पुलिस को मिली। मिली जानकारी के अनुसार दिन के 1:30 के करीब रायपुर के किदूवाला में एक कबाड़ी की दुकान में जोरदार धमाका हुआ । जिसमें दुकान संचालक समेत 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। विस्फोट की आवाज सुनने के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचित किया और पुलिस मौके पर पहुंची इसके बाद पुलिस ने गंभीर रूप से घायल लोगों को तत्काल दून अस्पताल पहुंचाया। चश्मदीदों के मुताबिक विस्फोट इतना भयानक था जिसमें कई लोग विस्फोट वाली जगह से कई फीट दूर दूर जा गिरे । वही मौके पर पहुंच बम विस्फोटक और पुलिस अधिकारियों का कहना था विस्फोट की जांच चल रही है । आपको बता दें रायपुर का यह वही इलाका है जिससे लगता हुआ हिस्से में डीआरडीओ और रायपुर फायरिंग रेंज जैसे संवेदनशील इलाके भी है।
https://www.youtube.com/0vQxV_ynKyc