महिंद्रा ने लॉन्च किया साइलेंट जनरेटर, 50°C की गर्मी में भी चलेगा जनरेटर

0
57

पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए साथ ही भारत सरकार के पर्यावरण प्रदूषण को कम करने के मानकों के अनुरूप महिंद्रा ने एक जनरेटर लॉन्च किया है।

इस जनरेटर की खास बात है यह है कि यह डीजल चलित अन्य जनरेटर्स की अपेक्षा कम वायु प्रदूषण करता है। यह जनरेटर हानिकारक गेसो जैसे नाइट्रोजन ऑक्साइड, हाइड्रोकार्बन जैसे हानिकारक गैसों के उत्सर्जन को 90% तक कम करता है।इसके साथ ही यह सीपीसीबी 4th प्लस जनरेटर के इंजन का निर्माण पूर्णत भारतीय तकनीक से किया गया है। साथ ही इसके स्पेयर पार्ट्स की उपलब्धता भी ग्राहकों के लिए करवाई गई है, जिससे उनको किसी तरह की असुविधा न हो।

इसके साथ ही महिंद्रा के इस जनरेटर में एक और खास बात यह भी है कि यह 50 डिग्री सेल्सियस तक की गर्मी के दौरान भी बेहतर तरीके से कार्य कर सकता है। इसके साथ ही बात करें अगर साउंड की तो आम जनरेटर में जिस तरह चालू रहने पर इंजन की आवाज आती है, महिंद्रा के इस जनरेटर में कंपनी का दावा है कि इसमें ना के बराबर साउंड है। यानी कि जनरेटर में जो साउंड प्रोड्यूस होता है उसको लगभग पूरी तरह से साइलेंट किया गया है। कंपनी का कहना है कि इस जनरेटर को भविष्य में ग्राहकों की उपयोगिता के अनुसार बनाया गया है जिसमें कम लागत व कम उत्सर्जन के साथ ही एक उच्च गुणवत्ता दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here