
देहरादून आज पूरा देश कारगिल दिवस की 25वीं वर्षगांठ माना रहा है आज ही के दिन भारत ने पाकिस्तान की सेना को हराकर कारगिल में अपना विजय ध्वज फहराया था। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आज सुबह तड़के कारगिल के द्रास पहुंचे और सैनिकों के बीच में उन्होंने कारगिल विजय दिवस मनाया साथ ही पाकिस्तान के नापाक इरादों का भी पर्दाफाश किया। वही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजधानी देहरादून में कारगिल विजय दिवस के एक कार्यक्रम में शहीदों के लिए बड़ी घोषणा की है । मुख्यमंत्री धामी ने ऐलान किया है कि शहीदों के परिजनों को मिलने वाली राशि को 10 लाख रुपए से बढ़ाकर 50 लाख रुपए किया जाएगा. करगिल दिवस की रजत जयंति पर सीएम धामी ने यह बड़ी घोषणा की है. इसके साथ ही पुष्कर सिंह धामी ने और भी ऐलान किए हैं. उन्होंने घोषणा की है कि अब शहीदों के परिजन सरकारी नौकरी के लिए 2 साल नहीं, बल्कि 5 साल तक आवेदन कर सकते हैं.