गोंडा (उत्तर प्रदेश): प्यार में जान देने वाले जोड़ों की खबरें तो आपने खूब सुनी होगी लेकिन उत्तर प्रदेश के गोंडा से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक महिला को अपने सगे भतीजे से प्रेम हो जाता है और उसके भतीजे को भी अपनी सगी चाची से प्रेम हो जाता है । जो कहीं ना कहीं समाज को नागवारा होता है , इसके बाद समाज के दबाव के चलते एक दूसरे के प्यार में लीन चाची भतीजा इस दुनिया को अलविदा कह चाहता था जिसके बाद दोनों ने रविवार को चलती ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। पुलिस के मुताबिक, दोनों के बीच प्रेम संबंध थे, लेकिन समाज के दबाव और विरोध के कारण उन्होंने यह कदम उठाया।
मृतक महिला की पहचान पुष्पा देवी (32) के रूप में हुई है। वह अपने दो बच्चों के साथ इटियाथोक इलाके में रहती थी। उसका भतीजा रवींद्र कुमार (22) भी उसी घर में रहता था। दोनों के बीच गहरा प्रेम संबंध था, लेकिन समाज इस रिश्ते को स्वीकार करने को तैयार नहीं था।
इटियाथोक थाने के प्रभारी दुर्गविजय सिंह ने बताया कि लगातार मिल रहे विरोध से परेशान होकर दोनों ने आत्महत्या का यह कदम उठा लिया। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।