Monday, December 23, 2024
Google search engine
Homeउत्तराखंडरुद्रप्रयाग के प्रियांशु पंवार का उत्तराखंड-19 क्रिकेट टीम में चयन, वीनू मांकड...

रुद्रप्रयाग के प्रियांशु पंवार का उत्तराखंड-19 क्रिकेट टीम में चयन, वीनू मांकड ट्रॉफी में दिखाएंगे दमखम !

रुद्रप्रयाग, (3 अक्टूबर)। रुद्रप्रयाग जनपद के युवा खिलाड़ी प्रियांशु पंवार का चयन उत्तराखंड की अंडर-19 क्रिकेट टीम के लिए हुआ है। प्रियांशु अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिता वीनू मांकड ट्रॉफी में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह प्रतियोगिता 4 अक्टूबर से हैदराबाद में शुरू होगी।

जखोली ब्लॉक के दूरस्थ त्यूंखर गांव के रहने वाले प्रियांशु के पिता सैन सिंह पंवार भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हैं और राजस्व कर विभाग में सेवारत हैं जबकि माता लक्ष्मी पंवार उद्यमी हैं। प्रियांशु वर्तमान में देहरादून में रहकर अपनी एकेडमी से क्रिकेट की बारीकियां सीख रहे हैं।

जिले के लिए गौरव का क्षण:

प्रियांशु के चयन पर पूरे जिले में खुशी का माहौल है। विधायक भरत सिंह चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, भाजपा के जिलाध्यक्ष महावीर पंवार, ब्लॉक प्रमुख प्रदीप थपलियाल सहित कई गणमान्य लोगों ने प्रियांशु को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह जिले के लिए गौरव की बात है और इससे अन्य युवा खिलाड़ियों को भी प्रेरणा मिलेगी।

अंडर-16 में चयन से चूकने के बाद मिली सफलता:

गौरतलब है कि प्रियांशु अंडर-16 स्तर पर भी कैम्प तक पहुंचे थे, लेकिन उस समय उनका चयन टीम में नहीं हो पाया था। इस निराशा के बावजूद उन्होंने मेहनत और लगन से अभ्यास जारी रखा और अंततः उन्हें यह बड़ी उपलब्धि हासिल हुई।

रुद्रप्रयाग क्रिकेट एसोसिएशन की उपलब्धि:

रुद्रप्रयाग जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलेश जमलोकी और सचिव अरुण तिवारी ने बताया कि बीते कुछ वर्षों में जिले के कई युवा खिलाड़ियों का चयन विभिन्न स्तरों पर हुआ है। प्रियांशु की यह उपलब्धि एसोसिएशन के लिए भी गौरव का विषय है।

प्रियांशु का सफर:

प्रियांशु ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, कोच और एसोसिएशन को दिया है। उन्होंने कहा कि वह वीनू मांकड ट्रॉफी में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का प्रयास करेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

https://www.youtube.com/0vQxV_ynKyc

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!