देहरादून, 24 अक्टूबर: उत्तराखंड की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने आज 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि खेलों से जुड़ी सभी तैयारियां समय पर पूरी की जाएं।
प्रधानमंत्री मोदी करेंगे राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ
मंत्री आर्या ने बताया कि 28 जनवरी, 2025 को राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इस अवसर पर ही प्रस्तावित स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी और लोहाघाट में बनने वाले गर्ल्स स्पोर्ट्स कॉलेज का शिलान्यास भी किया जाएगा।
स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी और गर्ल्स स्पोर्ट्स कॉलेज के लिए भूमि हस्तांतरण में तेजी लाने के निर्देश
स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की भूमि को लेकर आ रही पेचीदगियों को दूर करने के लिए मंत्री आर्या ने मुख्य सचिव, वन विभाग के प्रमुख सचिव और PWD के अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर सभी जटिलताओं को सुलझाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गर्ल्स स्पोर्ट्स कॉलेज लोहाघाट के लिए धनराशि भी जल्द से जल्द उपलब्ध कराई जाए।
सोमेश्वर के ताकुला ब्लॉक को सड़क मार्ग से जोड़ने के प्रयास
बैठक में सोमेश्वर विधानसभा के ताकुला ब्लॉक को सड़क मार्ग से जोड़ने के मुद्दे पर भी चर्चा हुई। मंत्री आर्या ने वन विभाग के प्रधान सचिव, जिलाधिकारी अल्मोड़ा, DFO अल्मोड़ा और PWD के अधिकारियों को सप्ताह भर के भीतर सड़क मार्ग की प्रक्रिया को तेज करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता का जीवन सुगम बनाना उनकी प्राथमिकता है।
बैठक में उपस्थित रहे:
बैठक में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, प्रमुख सचिव वन विभाग आर के सुधांशु, विशेष प्रमुख खेल सचिव अमित सिन्हा, निदेशक खेल एवं युवा कल्याण प्रशांत आर्य समेत संबंधित विभागों के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।