ऊधमसिंहनगर, (7 नवंबर): जिले में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को एक बड़ी सफलता मिली है। देर रात थाना गदरपुर क्षेत्र में पुलिस और वन तस्करी तथा वन कर्मियों पर फायरिंग करने वाले कुख्यात अपराधी संगत सिंह उर्फ संगी के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में अपराधी गोली लगने से घायल हो गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा के स्पष्ट निर्देशों के बाद जिले में अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में यह मुठभेड़ हुई है। एसएसपी मिश्रा स्वयं मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस टीम को बधाई दी।
कौन है संगत सिंह? संगत सिंह उर्फ संगी, थाना बाजपुर क्षेत्र का रहने वाला है और उसके खिलाफ वन तस्करी, फायरिंग और कई अन्य गंभीर अपराधों के दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। वह लकड़ी चोरी और फायरिंग करने का आदी था और शातिर किस्म का बदमाश माना जाता था।
किस मामले में हुई मुठभेड़? संगत सिंह थाना गदरपुर पर पंजीकृत मुकदमा एफआईआर नम्बर-232/2024 और थाना केलाखेड़ा पर पंजीकृत मुकदमा एफआईआर नम्बर-105/2024 में वांछित चल रहा था। इन दोनों मामलों में वह वन तस्करी और फायरिंग के आरोप में शामिल था।
क्या है संगत सिंह का आपराधिक इतिहास? संगत सिंह के खिलाफ कुल 51 मुकदमे दर्ज हैं जिनमें वन विभाग में भी कई मुकदमे शामिल हैं। उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट, हत्या के प्रयास, डकैती, और कई अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस की कार्रवाई पुलिस ने संगत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई से जिले में अपराधियों में हड़कंप मच गया है और पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ अपनी मुहिम जारी रखने का संकल्प लिया है।
आपराधिक इतिहास
01- मुकदमा एफआईआर नम्बर-232/2024 धारा-109(1)/121(2)/132/191(3)/3(5) बीएनएस व धारा-26 वन अधिनियम चालानी थाना गदरपुर।
02- मुकदमा एफआईआर नम्बर-105/2024 धारा-121(1)/132/190/190(2) बीएनएस चालानी थाना केलाखेड़ा।
03- मुकदमा एफआईआर नम्बर-216/2019 धारा-147/323/376/506/123 भादवि व धारा-16/17 पोक्सो एक्ट चालानी थाना बाजपुर।
04- मुकदमा एफआईआर नम्बर-430/2017 धारा-2/3 गैंगस्टर एक्ट चालानी थाना बाजपुर।
05- मुकदमा एफआईआर नम्बर-287/2017 धारा-379 भादवि चालानी थाना बाजपुर।
06- मुकदमा एफआईआर नम्बर-371/2021 धारा-147/149/353/307 भादवि व 26 वन अधिनियम चालानी थाना गदरपुर।
07-मुकदमा एफआईआर नम्बर-277/2017 धारा-307/323/353/186 भादवि चालानी थाना गदरपुर।
08- मुकदमा एफआईआर नम्बर-280/2017 धारा-25 आयुध अधिनियम चालानी थाना गदरपुर।