देहरादून 2 दिसंबर : प्रदेश में प्रस्तावित ३८वें राष्ट्रीय खेलों की तारीख़ों पर भारतीय ओलम्पिक संघ की मुहर लग गई है, अब उत्तराखण्ड की मेज़बानी में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन प्रदेश सरकार द्वारा पूर्व में निर्धारित तारीख़ों यानी 28 जनवरी से 14फ़रवरी 2025 से ही होगा इसकी औपचारिक पुष्टि भारतीय ओलंपिक संघ ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर किया है। भारतीय ओलम्पिक संघ ने उत्तराखण्ड सरकार द्वारा विकसित वर्ल्ड क्लास स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर की सराहना करते हुए 38 वें राष्ट्रीय खेलों के ऐतिहासिक आयोजन की उम्मीद जतायी है । ग़ौरतलब है की जब से उत्तराखण्ड को राष्ट्रीय खेलों की मेज़बानी मिली है प्रदेश की खेल मंत्री रेखा आर्या मैराथन बैठकें कर रहीं हैं और उनके निर्देशों से उत्तराखण्ड में खेल के अभूतपूर्व संसाधन विकसित किए जा रहे हैं । वहीं भारतीय ओलम्पिक संघ ने विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी है की संघ की अध्यक्षा पी टी उषा और जीटीसीसी के बीच हाल में हुई बैठक में 32 dicipline स्पोर्ट्स और 4 अतिरिक्त खेलों मलखंभ, योगा, राफ्टिंग और कलरिपायत्तु जैसे भारत के ऐतिहासिक खेलों के आयोजन पर अपनी मोहर लगायी है ।
खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा है प्रदेश सरकार राष्ट्रीय खेलों की मेज़बानी के लिए पूर्ण रूप से तयार है और G 20 के सफल आयोजनों के अनुरूप ही राष्ट्रीय खेलों का ऐतिहासिक और भव्य आयोजन कर खेलों के क्षेत्र में उत्तराखण्ड स्वर्णिम लकीर खिंचने का काम करेगा ।
इसके साथ ही मंत्री रेखा आर्या ने भारतीय ओलम्पिक संघ का आभार व्यक्त करा और प्रदेश को खिलाड़ियों को राष्ट्रीय खेलों की बधाई और शुभकामनाएँ देते हुए अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जतायी है।
उत्तराखण्ड ने विकसित किए वर्ल्ड क्लास स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर
उत्तराखण्ड की खेल मंत्री रेखा आर्या अपनी कैबिनेट और उत्तराखण्ड सरकार में एक मात्र महिला मंत्री हैं , उनके वर्किंग स्टाइल और ओजस्वी वक्ता वाली छवि उनको बाकी कैबिनेट मंत्रियों से अलग पंक्ति में खड़ा करती है और इस का ही नतीजा है उत्तराखंड में आज लोगों की खेल के प्रति सोच और एप्रोच बदल गई है।
खेल मंत्री रेखा आर्या के नेतृत्व में उत्तराखण्ड ने वर्ल्डक्लास स्पोर्ट्स संसाधनों को विकसित किया है आपको बतादें उत्तराखंड की गिनती उन कुछ चुनिंदा प्रदेशों में होगी जो अपनी ही धरती पर राष्ट्रीय खेलों के सारे खेलों का आयोजन कराएगा। ग़ौरतलब है कि राष्ट्रीय खेलों में आयोजित होने वाले साइक्लिंग खेल वेलोड्रोम का ट्रैक हल्द्वानी में बनकर तैयार है और बड़ी बात तो यह है कि इससे पूर्व हुए गोवा के राष्ट्रीय खेलों में गोवा ने साईकिल वेलोड्रोम का खेल दूसरे राज्य में करवाया था ।
इसके अतिरिक्त खेल मंत्री रेखा आर्या के प्रयासों से भारत के ऐतिहासिक खेलों को भी 38 वे राष्ट्रीय खेलों में जोड़ा जा रहा है जिसमें राफ़्टिंग और मलखंभ जैसे ऐतिहासिक खेल भी है जिससे न केवल खेलों का विस्तार होगा बल्कि साहसिक खेलों और हमारे भारतीय संस्कृति को भी जीवंत रखने के प्रास को बल मिलेगा ।