
देहरादून: उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने शुक्रवार को नारी निकेतन देहरादून का निरीक्षण किया। उन्होंने संवासिनियों से मुलाकात की और उनकी कुशलक्षेम पूछी। कंडवाल ने संवासिनियों को दिए जाने वाले प्रशिक्षण और उनके द्वारा तैयार किए गए उत्पादों का भी निरीक्षण किया।
नए साल की शुभकामनाएं और सहायता सामग्री का वितरण
महिला आयोग अध्यक्ष ने संवासिनियों को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए शिक्षा से शिखर संस्था द्वारा प्रदान की गई सैनेटरी पैड, डायपर और मिष्ठान का वितरण किया। उन्होंने संवासिनियों को योग करने और आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया।
सरकार का पूरा सहयोग
कंडवाल ने कहा कि सरकार नारी निकेतन में रहने वाली महिलाओं के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने सामाजिक संस्थाओं के सहयोग की भी सराहना की।

इस मौके पर उपस्थित रहे
इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट, नारी निकेतन की सुपरिंटेंडेंट सोनल राणा और पूजा खत्री, संस्था अध्यक्ष रजनी ढौंडियाल जोशी, नरेंद्र पयाल और नारी निकेतन के कर्मचारी उपस्थित रहे।