उत्तराखंड, देहरादून: भाजपा ने अपने चुनावी रणनीति को अब शुरू कर दिया है। इसके संबंध में बताते हुए भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने कहा कि 10 जनवरी तक बूथ सम्मेलन किए जाएंगे, साथ ही पन्ना प्रमुखों को सक्रिय किया जाएगा। इसके पश्चात दूसरे चरण की शुरुआत की जाएगी, जिसमें सांसद, कैबिनेट मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान मुख्यमंत्री प्रदेशभर में जनसभाएं करेंगे। साथ ही जनसंपर्क के कार्यक्रम भी किए जाएंगे, जिससे जनता के बीच जाकर अपने चुनाव अभियान को लक्ष्य प्राप्ति तक पहुंचाया जा सके।
https://www.youtube.com/0vQxV_ynKyc