उत्तराखंड , देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साल 2025 में नशा मुक्त देवभूमी का लक्ष्य रखा है और इसी लक्ष्य को पूरा करने के लिए पुलिस महकमा भी लगातार नशे के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। इसी क्रम में जनपद देहरादून में भी पुलिस द्वारा जहां नशे के कारोबारियों पर शिकंजा कसा जा रहा है। वही नशे में फंसे युवाओं को भी काउंसलिंग के जरिए नशे के दलदल से बाहर निकलने की प्रक्रिया चल रही है। इसको लेकर एसएसपी देहरादून ने कहा कि हमारा प्रयास नशे को पूरी तरह खत्म करना है, जिसमें हम एक और नशा कारोबारीयो पर कार्रवाई कर रहे हैं, तो वहीं युवाओं को भी अवेयरनेस प्रोग्राम के जरिए और काउंसलिंग के जरिए बाहर निकालने का प्रयास कर रहे हैं।
https://www.youtube.com/0vQxV_ynKyc