
देहरादून : प्रदेश में निकाय चुनावों के लिए प्रचार अभियान कल देर शाम थम गया , भाजपा, कांग्रेस समेत निर्दलीय प्रत्याशियों ने आखिरी दिन प्रचार के लिए एडी चोटी का ज़ोर लगाया दिया अब देखने यह होगा जानता किस ओर करवट लेकर वोट करती है और किसी अपने प्रतिनिधि के रूप में निगम भेजकर निगम का ताज पहनाती है ।चुनाव के आख़िरी दिन कांग्रेस ने भी पूरी ज़ोर अजमाइश की ।इसी कर्म में कल देहरादून के नथुवावाला में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में नगर निगम देहरादून से कांग्रेस के अधिकृत महापौर प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल को गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी ने माला पहनाकर और सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया।दसौनी ने जानकारी देते हुए बताया कि वीरेंद्र पोखरियाल जो न सिर्फ छात्र संघ अध्यक्ष रहे हैं बल्कि राज्य आंदोलनकारी रहे हैं और राज्य के आंदोलन के दौरान उन्होंने कई रातें जेल में काटी है और उनके परिवार ने इंतजार में। नेगी दा को वीरेंद्र पोखरियाल की इसी बात ने सबसे अधिक प्रभावित किया कि उन्होंने राज्य पाने के लिए युवावस्था में संघर्ष किया, कार्यक्रम के दौरान नेगी दा ने पोखरियाल को माला पहनाकर और सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया। इस दौरान कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल अत्यधिक भावुक हो गए और राज्य आंदोलन की आपबीती बताते बताते उनके आंसू छलक पड़े। गरिमा ने बताया कि राज्य पाने के लिए किए गए संघर्षो को याद करके वहां एकत्रित जनता भी भावुक हो गई और बहुत से लोग वीरेंद्र पोखरियाल के भाषण के दौरान रोते हुए देखे गए। पोखरियाल ने वहां उमड़े जन सैलाब को संबोधित करते हुए कहा कि जिस राज्य को पाने के लिए उन्होंने और उनके साथियों ने इतनी जद्दोजहद करी, जब उस राज्य में नौकरियों को बिकते हुए देखते हैं, भ्रष्टाचार होते हुए, जमीनों को खुर्द बुर्द होते हुए देखते हैं तो उनका सीना छलनी हो जाता है। उन्होंने कहा कि अगर जनता के आशीर्वाद से वह महापौर चुने जाते हैं तो नगर निगम देहरादून को भ्रष्टाचार का अड्डा तो कतई नहीं बनने देंगे और भाजपा शासन में खुर्द बुर्द की गई जमीनों को पुनः निगम में निहित करने के लिए प्रयास करेंगे। कार्यक्रम में उपस्थित जनता ने नरेंद्र सिंह नेगी का तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया। दसौनी ने बताया कि नरेंद्र सिंह नेगी के गीतों पर माताएं बहने झूम उठी।कार्यक्रम का आयोजन और संचालन महेंद्र नेगी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में पूर्व काबिना मंत्री शूरवीर सिंह सजवान राज्य आंदोलनकारी धीरेंद्र प्रताप , पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष प्रदीप जोशी ओमप्रकाश सती इत्यादि उपस्थित रहे ।