Wednesday, July 30, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखंडताज़ा खबरभाजपा मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल के रोड शो में उतरा जन सैलाब,सीएम...

भाजपा मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल के रोड शो में उतरा जन सैलाब,सीएम धामी ने माँगा जनसमर्थन

देहरादून : मंगलवार यानी 21जनवरी को निकाय चुनाव का प्रचार थम गया, प्रचार के आखिरी दिन भाजपा कांग्रेस समेत निर्दलीय प्रत्याशियों ने धुंआधार प्रचार किया इसी क्रम में भाजपा ने भी मंगलवार को महानगर देहरादून के मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित मंत्री सतपाल महाराज गणेश जोशी भाजपा महामंत्री संगठन अजेय कुमार के साथ विधायक खजानदास विनोद चमोली बृजभूषण गैरोला एवं निवर्तमान मेयर सुनील उनियाल गामा हजारों की संख्या में ढोल नगाड़ों के साथ रोड शो आयोजित किया गया। रोड शो भाजपा महानगर देहरादून कार्यालय से प्रारंभ हुआ रोड शो गांधी पार्क पर कार्यकर्ताओं के द्वारा मुख्यमंत्री के रथ पर पुष्प वर्षा की गई मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी कार्यकर्ताओं को पुष्प माला भेट की रोड शो पलटन बाजार होते हुए राजा रोड एवं द्रोण होटल तक चला रोड शो की प्रथम पंक्ति में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता हजारों की संख्या में उपस्थित रहे मोर्चा के द्वारा नारेबाजी भारत माता की जयकारे के साथ रैली में पूर्ण जोश दिखाई दे रहा था द्वितीय पंक्ति में महिला के द्वारा नृत्य करते हुए अपनी खुशी को जाहिर किया गया । महिलाएं एवं युवाओं के द्वारा मुख्यमंत्री एवं प्रत्याशी के नारों के साथ पलटन बाजार गूंज रहा था कई स्थानों पर व्यापारियों के द्वारा सौरभ थपलियाल को अग्रिम शुभकामनाएं दी गई कई स्थानों पर मुख्यमंत्री एवं सौरभ थपलियाल को पुष्प माला रुद्राक्ष माला पहनकर अभिनंदन हुआ। रोड शो के दौरान जनता का अपार स्नेह प्राप्त हुआ साथ ही कार्यकर्ताओं में इतना जूस देखकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रैली के दौरान कार्यकर्ताओं से कहा हम निश्चित तौर पर अपना नगर निगम बोर्ड बनाने वाले हैं सौरभ थपलियाल अधिक से अधिक वोट्स से जीतकर नगर निगम में इतिहास रचने का काम करेगा। रैली में सौरभ थपलियाल के द्वारा हजारों कार्यकर्ताओं की साथ मिलकर कचहरी परिसर में शहीद स्मारक पर जाकर शहीदों को अपने चुनाव प्रचार के अंतिम चरण पर कोटि-कोटि नमन कर पुष्पांजलि की।रोड शो में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी सतपाल महाराज भाजपा महामंत्री संगठन अजेय कुमार जी चुनाव संयोजक कुलदीप कुमार महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल विधायक गण विनोद चमोली खजानदास बृजभूषण गैरोला सुनील उनियाल गामा महिला मोर्चा राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत दर्जाधारी मंत्री श्रीमती विनोद उनियाल विश्वास डाबर जोगेंद्र पुंडीर श्याम अग्रवाल कुलदीप बूटोला भगवत प्रसाद मकवाना मानिक निधि शर्मा राजेंद्र ढिल्लों संतोष सुनील शर्मा संकेत नौटियाल संदीप मुखर्जी राकेश डोभाल दिलीप कंडारी अक्षत जैन आशीष शर्मा विपिन खंडूरी देवेंद्र बिष्ट पारस गोयल तरुण जैन राजेश छेत्री आलोक शर्मा पूनम शर्मा भावना शर्मा संध्या थापा कमलेश रमन लक्ष्मी अग्रवाल गीता अंजलि रावत शैलेंद्र तिवारी आशीष रावत राहुल रावत अंशुल चावला शुभम हिमांशु कुमार अवधेश तिवारी आदि हजारों कार्यकर्ता उपस्थित है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

https://www.youtube.com/0vQxV_ynKyc

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!