देहरादून: भाजपा मुख्यालय देहरादून में आज केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री जुएल ओराम ने प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय बजट में अपने मंत्रालय को दिए गए बजट और आगामी योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
मंत्री जुएल ओराम ने पीएम जनमन, धरती आभा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के लक्ष्यों का जिक्र करते हुए बताया कि आगामी पांच वर्षों में 89,000 करोड़ रुपये के बजट के साथ 63,843 गांवों में बुनियादी ढांचे जैसे बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क के विकास को पूरा किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि यह योजना जनजातीय समुदायों के उत्थान के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी और इसका उद्देश्य इन गांवों में जीवन स्तर को बेहतर बनाना है।
इस दौरान, उन्होंने जनजातीय मामलों के मंत्रालय के तहत डीएजेजीयूए (डिवेलपमेंट एण्ड एंपावरमेंट ऑफ जनजातीय कम्युनिटी) के लिए बीते बजट से चार गुना बढ़ाकर 2,000 करोड़ रुपये किए जाने को भी केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता बताया।
मंत्री ने कहा, “यह बजट जनजातीय समुदायों के उत्थान और उनके सामाजिक-आर्थिक विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।