नई दिल्ली,
तलवार दंपती दिनेश और दिशा तलवार ने दिल्ली तक की उलटे पैर पदयात्रा शुरू कर दी है। 30 वर्षों से लगातार जनसंख्या नियंत्रण के लिए आवाज उठाते आ रहे उनका प्रमुख उद्देश्य प्रधानमंत्री से मिलकर जनसंख्या नियंत्रण के लिए सख्त कदम उठाने और दो बच्चों का कानून लागू करने की मांग करना है।
दिनेश तलवार द्वारा बताया गया कि 1994 से ही उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून बनाने की शुरुआत की थी। उनका मानना यह है कि जनसंख्या वृद्धि में कमी आई है, लेकिन भारत ने जनसंख्या वृद्धि मे चीन को भी पीछे छोड़ दिया है। उनका कहना है कि संसाधन सीमित हैं और देश की बढ़ती जनसंख्या पर दबाव बढ़ता जा रहा है, जो भविष्य में समस्याएँ उत्पन्न कर सकता है।
300 से अधिक शहरों में पदयात्रा कर चुके दिनेश और दिशा तलवार ने 100 से ज्यादा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए हैं। इस दंपती ने कई बार प्रधानमंत्री को जनसंख्या नियंत्रण पर पोस्टकार्ड भेजे हैं। रोजाना दो पोस्टकार्ड प्रधानमंत्री को भेजने की उनकी आदत बनी हुई है। उनका मानना है कि 1952 में परिवार नियोजन का कार्यक्रम शुरू हुआ था, लेकिन उस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
दिनेश तलवार ने कहा कि सरकार को जनसंख्या पर नियंत्रण के लिए गंभीर कदम उठाने होंगे ताकि आने वाले समय में देश मे संसाधनों की कमी और बढ़ती जनसंख्या की चुनौती का सामना किया जा सके।
अब प्रधानमंत्री से मिलने और अपनी मांगों को सीधे सामने रखने के लिए दिल्ली तक की उलटे पैर पदयात्रा पर निकल चुके हैं यह दंपती , ताकि जनसंख्या नियंत्रण के मुद्दे पर जन जागरूकता बढ़े और देश में सख्त कानून लागू हो।