
देहरादून – आज माननीय महापौर एवं नगर आयुक्त महोदया द्वारा नगर निगम की ओर से कारगी क्षेत्र में बनाए जा रहे मैकेनाइज्ड ट्रांसफर स्टेशन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान रासा कंपनी ने ट्रांसफर स्टेशन की कार्यप्रणाली का ट्रायल प्रस्तुत किया।
निरीक्षण करने के बाद महापौर एवं नगर आयुक्त के द्वारा कंपनी को निर्देश दिए कि कार्य को उच्च गुणवत्ता के साथ और समय सीमा के भीतर पूर्ण किया जाए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि आगामी 5 दिनों में ट्रांसफर स्टेशन को पूरी तरह से क्रियाशील किया जाए।
इस निरीक्षण के दौरान उप नगर आयुक्त श्री गोपाल राम बेनीवाल, मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खन्ना, सहायक नगर आयुक्त श्री राजबीर सिंह चौहान तथा संबंधित वार्ड पार्षद श्री महिपाल धीमान और श्री रमेश गौड़ भी उपस्थित रहे।
नगर निगम देहरादून द्वारा नागरिकों को स्वच्छता और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन से संबंधित बेहतरीन सुविधाएं प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।