
देहरादून : उत्तराखंड की प्रसिद्ध जगदीशिला यात्रा 7 मई से प्रारंभ होने जा रही है,शुक्रवार को रथ यात्रा के डोली संयोजक और पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा पिछले 25 वर्षों से माँ जगदीशिला डोली यात्रा का आयोजन करते आ रहे हैं और हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी यात्रा 7 मई से धर्मनगरी हरिद्वार से शुरू होकर 30 दिन के बाद 5 जून को विशौन पर्वत टिहरी पहुँचेगी. डोली यात्रा का मुख्य उद्देश्य विश्व में शांति और खुशहाली क़ायम करने का संदेश ,देव संस्कृति की रक्षा हेतु लोगो को जागरूक करना ,देवभूमि के विभिन्न शक्तिपीठों और मंदिरों को चार धामों की तर्ज़ पर स्थापित करवाने के लिए आवाज़ उठाना, संस्कृत भाषा के समर्थन के लिए संस्कृत विद्यालय खुलवाने के लिए कार्य करवाने के साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए आवाज़ बुलंद करते हुए पूरे प्रदेश का भ्रमण करना है ।
पूर्व शिक्षा मंत्री प्रसाद नैथानी ने बताया कि 25 साल पहले उनके सपने में कोई साधु जाकर कहते हैं कि मुझे भ्रमण करवाओ. उन्हें समझ नहीं आया तो उन्होंने अपनी मां से पूछा, मां ने कहा कि तुम विशौन पर्वत जाओ, यह मेरे गांव कोट से 10 किलोमीटर की ऊंचाई पर पट्टी 11 गांव हिंदाव पर स्थित है. तबसे उन्होंने इस यात्रा की शुरुआत की थी ।