Tuesday, December 16, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखंडकेदारनाथ हेलीकॉप्टर हादसे तकनीकी चूक या प्रशासनिक लापरवाही के नतीजे,हेलीकॉप्टर दुर्घटना में...

केदारनाथ हेलीकॉप्टर हादसे तकनीकी चूक या प्रशासनिक लापरवाही के नतीजे,हेलीकॉप्टर दुर्घटना में 7 की मौत 

गौरीकुंड 15 जून : केदारनाथ यात्रा के दौरान हेलीकॉप्टर हादसे की दुर्घटनाओं में लगातार इज़ाफ़ा हो रहा है, केदारनाथ हेलीकॉप्टर हादसों की बात करें तो इस सीजन में पांचवा हादसा है जिसमें पायलट समेत 7 लोगों की दुखद मौत हो गई, बढ़ते हादसों के बावजूद भी प्रदेश सरकार हेली कंपनियों पर कड़ी कार्रवाई करने में नाकाम साबित हो रही है,केदारनाथ धाम में दर्शन करने वाले यात्रियों की संख्या 10 लाख पार होने पर सरकार यात्रा को सफल तो बता रही है लेकिन दूसरी तरफ़ हेलीकॉप्टर हादसों पर सिर्फ़ दुख प्रकट करने तक ही सीमित है। केदारनाथ में लगातार हो रहे हेलीकॉप्टर हादसों के बीच अब हैली सेवाओं को नियमों के विपरीत संचालित करने पर सवाल उठने लगे हैं । आरोप लगते हैं कि कभी हेली कम्पनियां ज़्यादा पैसा कमाने के उद्देश्य और क्षमता से अधिक संख्या में यात्रियों को हेलीकॉप्टर से ले जा रहे हैं और ओवरलोडिंग के चलते यात्रियों को जान गंवानी पड़ रही है। 

इसके अतिरिक्त हैली कम्पनियां तेल और समय बचाने के लिए कम ऊँचाई पर उड़ते हैं और कई दफ़ा तो ज़्यादा मुनाफ़ा के उद्देश्य से तय रूट से न गुज़रते हुए भी दुर्घटना का शिकार होते हैं । हालाँकि इस हादसे के बाद केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर सेवा अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई है और CM धामी ने इस हादसे पर दुख व्यक्त करने के साथ ही समीक्षा बैठक करी है और भविष्य में ऐसे हादसे न हो इसके लिए सख़्त एस ओ पी बनाने के निर्देश दिए हैं लेकिन यह भी विचारनीय सवाल है कि जब यात्रियों की जान जाएगी क्या तभी ही सरकार और प्रशासनिक तंत्र जागेगा ।

अभी पिछले दिनों ही भारत समेत पूरे विश्व ने अहमदाबाद एयर इंडिया विमान क्रैश का दुखद हादसे को देखा जिसमे 265 से अधिक मासूमों की जान चली गई थी ।

लोग उस हादसे के दृश्य को भुला भी ना पाए थे की केदारनाथ से वापिस लौटते वक़्त आज तड़के सुबह 6 बजे क़रीब गुप्तकाशी आ रहा आर्यन हेली एविएशन का एक हेलीकॉप्टर गौरीकुंड से लगभग 5 किलोमीटर ऊपर गौरी माई खर्क नामक स्थान पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेलीकॉप्टर में पायलट सहित कुल 7 लोग सवार थे।

जानकारी के अनुसार, हेलीकॉप्टर (पंजीकरण संख्या अज्ञात) सुबह लगभग 05:30 बजे केदारनाथ से गुप्तकाशी के लिए रवाना हुआ था। निर्धारित समय पर गुप्तकाशी नहीं पहुंचने पर चिंता बढ़ गई। बाद में पता चला कि खराब मौसम और अचानक बादलों के कारण यह दुर्घटना का शिकार हो गया। दुर्घटनास्थल पर मौजूद लोगों द्वारा स्थानीय लोगों को भेजे गए एक वीडियो में दुर्घटना के बाद हेलीकॉप्टर में आग लगी दिखाई दे रही है।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही SDRF टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई है। वहीं गढ़वाल कमिश्नर ने बताया इस दुखद घटना में पायलट समेत सभी लोगों की मौत हो गई है ।हादसे में जान गवाने वालो में एक बद्रीकेदार मंदिर समिति का सदस्य भी बताया जा रहा है । 

दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर में सवार मृतकों के नाम 

  1. श्रद्धा राजकुमार जायसवाल (35 वर्ष, महाराष्ट्र)
  2. काशी (02 वर्ष, महाराष्ट्र)
  3. राजकुमार सुरेश जायसवाल (41 वर्ष, गुजरात)
  4. विक्रम बीकेटीसी केदारनाथ (उत्तराखंड)
  5. विनोद देवी (66 वर्ष, उत्तर प्रदेश)
  6. तुष्टि सिंह (19 वर्ष, उत्तर प्रदेश)
  7. कैप्टन राजवीर सिंह चौहान (पायलट)
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

https://www.youtube.com/0vQxV_ynKyc

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!