
देहरादून : 38वें राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन के बाद उत्तराखंड में खेलों का नया दौर शुरू हुआ है,नई खेल आवास्थापनाओं के साथ उत्तराखंड बड़ी प्रतियोगिताओं का आयोजन कर खेल भूमी के रूप में विकसित हो रहा है ।
देहरादून में स्थित 25 जून से साउथ एशिया के सबसे बड़े हिमाद्रि आइस रिंक में 20 वीं राष्ट्रीय आइस स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है । जिसमें देशभर के 500 से अधिक खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे ।
मंगलवार को मीडिया से बातचीत करते हुए आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड के अध्यक्ष शिव पैनुली ने कहा आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया 25 से 30 जून तक हिमाद्रि आइस रिंक में 20 वीं राष्ट्रीय आइस स्केटिंग चैंपियनशिप का आयोजन कर रही है जिसमे उत्तराखंड के 14 पुरुष और 9 महिला खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे , पैनुली ने बताया 2010 में सैफ चैंपियनशिप के बाद आइस रिंक को जज़र अवस्था में बंद करना पड़ा था ,
जबकि राष्ट्रीय खेलों के बाद धामी सरकार ने खेल और खिलाड़ियों के हितों को प्राथमिकता देते हुए इस आइस रिंक को दुरुस्त किया गया और आज यह रिंक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मानकों को पूरा करते बड़े आयोजनों के तैयार है । इसके साथ ही शिव पैनुइली ने प्रदेश सरकार से अपील करते हुए प्रदेश के खिलाड़ियों को आइस स्केटिंग इक्विपमेंट्स में विशेष छूट प्रदान करने का भी आग्रह किया है ।
इस अवसर पर उत्तराखंड के कोच सुखबीर सिंह रावत, यशवंत सिंह समेत उत्तराखंड स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के पद अधिकारी भी उपस्थित रहे।