देहरादून, 2 जुलाई 2025 — देहरादून के कांवली रोड स्थित गोविंदगढ़ इलाके में आज एक कबाड़ की दुकान में लगी भीषण आग । यह घटना करीब सुबह 2:33 बजे घटी, जब एमडीटी के माध्यम से अग्निशमन विभाग को सूचना मिली।
घटना की जानकारी मिलते ही फायर स्टेशन यूनिट तत्काल मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर पहुंचने पर दमकल कर्मियों ने पाया कि आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी और दुकान में रखा प्लास्टिक, तार, ठोस कबाड़ आदि तेजी से जल रहा था।
अग्निशमन अधिकारी के दिशा-निर्देशों के तहत दमकल कर्मियों ने फोम और पंपिंग सिस्टम के जरिए आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। आग की तीव्रता को देखते हुए जेसीबी मशीन की सहायता से जलते हुए कूड़े को हटाया गया और 5-6 दमकल वाहनों द्वारा निरंतर पंपिंग की गई।
कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। राहत की बात यह रही कि अगल-बगल की दुकानों तक आग नहीं फैलने दी गई, जिससे बड़ा नुकसान होने से टल गया।
