Saturday, July 12, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखंडताज़ा खबरशर्मनाक: पहले बच्ची को दिया जन्म,फिर सड़क पर लावारिस छोड़कर फरार हुई...

शर्मनाक: पहले बच्ची को दिया जन्म,फिर सड़क पर लावारिस छोड़कर फरार हुई कॉलेज की छात्रा

देहरादून : राजधानी देहरादून से मानवता को शर्मसार करने की एक घटना सामने आई है । देहरादून के क्लेमेंटाउन इलाक़े एक निजी विश्वविद्यालय में पड़ने वाली छात्रा और उसका प्रेमी 2 दिन की नवजात बच्ची को सड़क पर छोड़कर फरार हो गए ।
दरअसल चाइल्ड हेल्पलाइन पर शिकायत मिलती है कि क्लेमनटाउन स्थित पंत मार्ग के पीछे वाली गली में एक नवजात बच्ची लावारिस हालत में पड़ी है, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दो दिन की नवजात बच्ची को अस्पताल पहुंचाया साथ ही चाइल्ड हेल्पलाइन टीम को मौके पर बुलाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद नवजात को केदारपुरम शिशु निकेतन में दाखिल कराया ।

जब मामले में पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले तो उसमें एक युवक युवती देर शाम को नवजात को छोड़कर फरार हो गए थे । एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक़ जब गहनता से जाँच की गई तो सीसीटीवी में क़ैद हुए युवक युवती दोनों की जानकारी जुटायी गई और मालूम चला कि दोनों का 3 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था और देहरादून के क्लेमेंटाउन में एक विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे थे । दोनों का यह भी कहना है की वे दोनों शादी शुदा हैं ।
जाँच में यह बात भी सामने आई कि लावारिस हालत में नवजात की सूचना भी आरोपियों ने ख़ुद दी थी ।

फिलहाल पुलिस ने आरोपी छात्रा और युवक को गिरफ्तार उनके परिजनों को भी बुलाया लिया है ।

पुलिस को दिए गए बयान में आरोपियों ने बताया देहरादून के निजी अस्पताल युवती ने बच्ची को जन्म दिया था लेकिन पारिवारिक मजबूरियों के चलते उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया जबकि युवती ने बताया कि उसका प्रेमी बच्ची को नहीं रखना चाहता था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

https://www.youtube.com/0vQxV_ynKyc

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!