
देहरादून। राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने देहरादून के अधोईवाला-लाडपुर क्षेत्र में वन विभाग की 200 बीघा से अधिक भूमि पर अवैध कब्जे का बड़ा खुलासा किया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद सेमवाल ने वन विभाग और राजस्व विभाग के अधिकारियों पर भू-माफिया के साथ मिलीभगत कर इस वन भूमि को खुर्द-बुर्द करने का गंभीर आरोप लगाया है।
उत्तराखंड प्रेस क्लब में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए सेमवाल ने बताया कि अधोईवाला-लाडपुर के खसरा नंबर 1075 की 200 बीघा वन भूमि पर छोटे-छोटे प्लॉट काटकर बाहरी समुदाय के लोगों को बसा दिया गया है, जिससे क्षेत्र की डेमोग्राफी पूरी तरह बदल गई है। उन्होंने हैरानी जताई कि इसके बावजूद न तो वन विभाग अपनी भूमि का सीमांकन करा रहा है और न ही मानचित्र को दुरुस्त करने की जहमत उठा रहा है। सेमवाल ने यह भी आरोप लगाया कि वन विभाग ने इन अवैध कब्जों के बारे में अपने उच्च अधिकारियों को भी अवगत नहीं कराया।
मुख्यमंत्री से कार्रवाई की मांग
राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री धामी से इन जमीनों को कब्जा मुक्त कराने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। पार्टी के वन एवं पर्यावरण प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष योगेश ईष्टवाल ने कहा कि एक तरफ मुख्यमंत्री धामी प्रदेश की डेमोग्राफी न बदलने देने की बात करते हैं, वहीं दूसरी तरफ उनके अधिकारियों की मिलीभगत से वन विभाग की जमीनों पर अवैध कब्जे हो रहे हैं।
ईष्टवाल ने यह भी बताया कि इस संबंध में एसडीएम से लेकर जिलाधिकारी तक कई बार अवगत कराया जा चुका है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने मांग की कि जब तक उक्त संपूर्ण आरक्षित वन भूमि राजस्व अभिलेखों में दर्ज नहीं हो जाती, तब तक उस भूमि में रजिस्ट्री और दाखिल खारिज की कार्रवाई स्थगित रखी जाए। योगेश ईष्टवाल ने वन भूमि कब्जाने के मामले में तत्कालीन सर्वेयर नरेंद्र सिंह नेगी से लेकर वन संरक्षक और अन्य तमाम अधिकारियों पर भी सवाल खड़े किए हैं।
न्यायालय तक लड़ाई लड़ने की चेतावनी
राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना ईष्टवाल ने चेतावनी दी कि अगर शासन-प्रशासन नहीं जागा तो पार्टी सड़क से लेकर न्यायालय तक इस लड़ाई को लड़ेगी।
प्रेस वार्ता में राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद सेमवाल, प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना ईष्टवाल, देहरादून जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह गुसाईं, महानगर अध्यक्ष नवीन पंत, वन एवं पर्यावरण प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष योगेश ईष्टवाल और युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ललित श्रीवास्तव मौजूद थे।