देहरादून, 12 जुलाई 2025 – उत्तराखंड में आने वाले पंचायत चुनावों से ठीक पहले स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़कर एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भुल्लर को मिले पुख्ता इनपुट के आधार पर टीम ने आशारोड़ी चेकिंग बैरियर पर एक कार से 322 बोतल रॉयल स्टैग चंडीगढ़ मार्का अंग्रेजी शराब बरामद की है। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
एसएसपी श्री नवनीत भुल्लर ने जानकारी देते हुए बताया कि एसटीएफ को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि पंचायत चुनावों के दौरान हरियाणा और पंजाब से भारी मात्रा में अवैध शराब उत्तराखंड लाई जा सकती है। इस सूचना के आधार पर एसटीएफ की एक विशेष टीम को निगरानी के लिए तैनात किया गया था। इसी अभियान के अंतर्गत एसटीएफ और थाना क्लेमेंटटाउन पुलिस की संयुक्त चेकिंग के दौरान यह बरामदगी की गई।
कार की डिग्गी से बरामद शराब की खेप करीब 27 पेटी में थी, जिसे चंडीगढ़ से खरीदकर रायपुर के चूना भट्टा क्षेत्र में सप्लाई करने की तैयारी थी। गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में यह स्वीकार किया कि वह शराब को चंडीगढ़ से लाया था और आगे वितरण की योजना थी। एसटीएफ को इस दौरान तस्करी के नेटवर्क से जुड़ी कई अहम जानकारियाँ प्राप्त हुई हैं, जिन पर आगे जांच व कार्रवाई जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:
- नाम: सुनील कुमारn
- पिता का नाम: रामचंद्र
- निवासी: करोरा, जनपद कैथल (हरियाणा)
बरामदगी का विवरण:
- 322 बोतल रॉयल स्टैग चंडीगढ़ मार्का अंग्रेजी शराब (करीब 27 पेटी)
- हरियाणा नंबर की ट्रेनों कार (HR 51BB 0504)
अभियान में शामिल एसटीएफ और पुलिस टीम:
- निरीक्षक विपिन बहुगुणा
- उप निरीक्षक दीपक मैठाणी
- उप निरीक्षक अमित कुमार
- सहायक उप निरीक्षक योगेंद्र सिंह
- हेड कांस्टेबल मनमोहन कुकरेती
- हेड कांस्टेबल महेंद्र नेगी
- हेड कांस्टेबल बिजेंद्र चौहान
- कांस्टेबल रामचंद्र सिंह रावत
- कांस्टेबल दीपक नेगी
- कांस्टेबल अमीर हुसैन
- कांस्टेबल मनोज कपिल
- कांस्टेबल गणेश नेगी
