Wednesday, July 30, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखंडताज़ा खबरउत्तराखंड STF और ITI थाना पुलिस की बड़ी सफलता

उत्तराखंड STF और ITI थाना पुलिस की बड़ी सफलता

देहरादून, 15 जुलाई 2025

उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और थाना आईटीआई पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक अंतरराज्यीय अवैध हथियार तस्कर हर्ष शर्मा को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से दो ऑटोमैटिक पिस्टल (.32 बोर) और दो मैगजीन बरामद की गई हैं। यह गिरफ्तारी काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र से हुई है।

इस सफलता के पीछे उत्तराखंड पुलिस द्वारा राज्य में चलाए जा रहे गैंगस्टर और अवैध हथियार विरोधी अभियान की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस महानिदेशक श्री दीपम सेठ के निर्देश पर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक STF श्री नवनीत सिंह भुल्लर के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।

🔍 अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का पर्दाफाश

STF की पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि यह हथियार तस्कर न्यूजीलैंड में बैठे गुरविंदर सिंह बाजवा उर्फ गूरी के निर्देशों पर भारत में हथियारों की सप्लाई कर रहा था। बताया जा रहा है कि गूरी पहले भी कई बार इसी क्षेत्र में हथियार सप्लाई कर चुका है। इस गिरफ्तारी से अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क की एक कड़ी का भंडाफोड़ हुआ है।

🕵️‍♂️ STF और पुलिस टीम का संयोजन

एसटीएफ के निरीक्षक एम.पी. सिंह के नेतृत्व में गठित टीम में कुल 12 पुलिसकर्मी शामिल थे, वहीं ITI थाना पुलिस की अगुवाई थाना अध्यक्ष कुंदन रौतेला ने की।

👮‍♂️ गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:

  • नाम: हर्ष शर्मा
  • पिता का नाम: अवधेश शर्मा
  • पता: आर्य नगर, वार्ड नंबर 18, डॉक्टर सिंह वाली गली, थाना कोतवाली काशीपुर, जनपद ऊधम सिंह नगर
  • उम्र: 20 वर्ष
  • मुकदमा दर्ज: आर्म्स एक्ट की धाराओं में

📌 टीम विवरण:

उत्तराखंड STF टीम में निरीक्षक एम.पी. सिंह, उ0नि0 के.जी. मठपाल, बृजभूषण गुरुरानी, प्रकाश भगत, हेड कांस्टेबल जगपाल सिंह, रियाज अख्तर, गोविंद बिष्ट, रविंद्र बिष्ट, कांस्टेबल मोहित वर्मा, गुरवंत सिंह, दीपक भट्ट और चालक संजय कुमार शामिल रहे।

थाना आईटीआई टीम में थाना अध्यक्ष कुंदन रौतेला और उपनिरीक्षक प्रकाश बिष्ट सक्रिय रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

https://www.youtube.com/0vQxV_ynKyc

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!