देहरादून- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक बार फिर अवैध धर्मांतरण को लेकर सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि राज्य में किसी भी प्रकार का अवैध धर्मांतरण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि ऐसा कोई मामला सामने आता है, तो उसके विरुद्ध धर्मांतरण अधिनियम के अंतर्गत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री की इस मंशा को आगे बढ़ाते हुए भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने बताया कि उत्तराखंड में देश का सबसे सख्त अवैध मतांतरण रोधी कानून लागू किया गया है। उन्होंने कहा कि इस कानून के अंतर्गत पूर्व में भी कई मामलों में कार्रवाई की जा चुकी है और भविष्य में भी इस कानून के प्रावधानों के अनुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।
प्रदेश सरकार का यह कदम राज्य में सामाजिक समरसता बनाए रखने और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने की दिशा में एक बड़ा प्रयास माना जा रहा है।