
देहरादून। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग और एनडीआरएफ की चेतावनी के बाद देहरादून के जिलाधिकारी एवं जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष सविन बंसल ने 11 अगस्त को जिले के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया है।
यह आदेश कक्षा 1 से लेकर 12 तक के सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों के साथ-साथ आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी लागू होगा।
दरअसल, नेशनल डिजास्टर अलर्ट पोर्टल ने 11 अगस्त को देहरादून जिले के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है। इसमें भारी से बहुत भारी बारिश और कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग का कहना है कि वर्तमान में जनपद के समस्त क्षेत्रों में मध्यम से भारी बारिश को देखते हुए भूस्खलन और बाढ़ की संभावना बनी हुई है, जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित हो सकती है।
डीएम सविन बंसल ने आपदा न्यूनीकरण को देखते हुए यह फैसला लिया है, ताकि छात्रों और कर्मचारियों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने सभी शैक्षणिक संस्थानों और आंगनबाड़ी केंद्रों से आदेश का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।