
देहरादून: देहरादून के आई.आर.डी.टी. सभागार में ‘संकल्प’ संस्था द्वारा आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में, उत्तराखंड के उन प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने 2025 की यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में सफलता हासिल की है। इस समारोह के मुख्य अतिथि उत्तराखंड सरकार के माननीय कैबिनेट मंत्री (वन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री) सुबोध उनियाल थे।
इस अवसर पर, देहरादून के मोहिनी रोड निवासी सोमेश सोनी को भारतीय वन सेवा (IFS) में 68वीं रैंक प्राप्त करने के लिए शॉल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। सोमेश की इस उपलब्धि ने उनके माता-पिता, अनीता सोनी और सोहनलाल सोनी, के साथ-साथ उनके पूरे परिवार को गर्व महसूस कराया। इस सम्मान समारोह में उनके परिजन अजय कुमार दनोसी, लक्ष्मी दनोसी कौण्डल और गोविंद सिंह कौण्डल भी मौजूद थे। सम्मान पाकर सोमेश और उनका परिवार बहुत उत्साहित है और उन्होंने ‘संकल्प’ संस्था के प्रति आभार व्यक्त किया।
मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल जिले के खिर्सू विकास खंड के भंडाई गांव से ताल्लुक रखने वाले सोमेश ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा दून इंटरनेशनल स्कूल से पूरी की। इसके बाद उन्होंने आईआईटी बीएचयू से सिविल इंजीनियरिंग में बी.टेक किया। सोमेश पहले से ही भारतीय इंजीनियरिंग सेवा (IES) में चयनित होकर बीआरओ में असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं।
उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि भी शिक्षा और साहित्य से जुड़ी है। उनके पिता, सोहनलाल, उत्तराखंड वन विभाग में डीएफओ के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं, जबकि उनकी माता, अनीता सोनी, एक जानी-मानी साहित्यकार और समाजसेविका हैं, जिनकी तीन पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। उनके नाना, बीएल दनोसी, एक वरिष्ठ साहित्यकार हैं, जिनकी 17 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं और जिन्हें साहित्य के क्षेत्र में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
सोमेश ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और परिवार के बड़ों को दिया है।
इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि सुबोध उनियाल के अलावा, मुख्य वक्ता डॉ. शैलेंद्र सिंह, दून इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन डॉ. डी.एस. मान, विधायक राजपुर खजान दास, ‘संकल्प’ संस्था के अजय सिरोही और रवींद्र सिंह तोगड़, वरिष्ठ नेता अनिल गोयल, दून विश्वविद्यालय की कुलपति सुलेखा डंगवाल, डॉ. आशुतोष सयाना, वन विभाग के पराग धकाते और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में सफल उम्मीदवारों और उनके परिवार के सदस्य भी शामिल हुए।