
ऋषिकेश।
केंद्रीय जल आयोग (CWC) द्वारा जारी येलो अलर्ट के बीच उत्तराखंड के देहरादून ज़िले के ऋषिकेश में गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। सोमवार सुबह 4:00 बजे गंगा नदी का स्तर 339.52 मीटर दर्ज किया गया, जो सामान्य स्तर से ऊपर है।
जल आयोग के अनुसार, यह स्तर नदी के चेतावनी स्तर 339.5 मीटर से 0.02 मीटर ऊपर है, जबकि खतरे के स्तर 340.5 मीटर से अभी भी 0.98 मीटर नीचे है।
CWC ने नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए 18 अगस्त 2025 सुबह 4:00 बजे से 19 अगस्त 2025 रात 8:00 बजे तक येलो अलर्ट प्रभावी रखने की जानकारी दी है।
स्थानीय प्रशासन ने नदी किनारे रहने वाले लोगों और श्रद्धालुओं को सतर्क रहने की अपील की है।