
देहरादून। उत्तराखंड में शादी का झांसा देकर एक महिला के साथ दुष्कर्म और ₹5 लाख की धोखाधड़ी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। केरल की रहने वाली पीड़िता रेशमा जॉन ने देहरादून के उत्तरांचल प्रेस क्लब में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर टिहरी गढ़वाल निवासी आशीष सिंह पंवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई न होने से वह दर-दर भटकने को मजबूर है।
क्या है पूरा मामला?
पीड़िता रेशमा जॉन के अनुसार, उनकी मुलाकात आरोपी आशीष सिंह पंवार से लगभग दो साल पहले आर्मेनिया में हुई थी, जहां वे दोनों सहकर्मी थे। शुरुआत में रेशमा ने दोस्ती से इनकार कर दिया था, लेकिन आशीष ने लगातार संपर्क बनाए रखा और शादी का वादा कर उनका विश्वास जीत लिया।
आरोप के मुताबिक, शादी का झांसा देकर आशीष ने दिल्ली और हरिद्वार सहित कई जगहों के होटलों में रेशमा के साथ शारीरिक संबंध बनाए। पीड़िता का कहना है कि यह सब झूठे वादे और भावनात्मक दबाव में किया गया, जिससे उन्हें मानसिक और शारीरिक पीड़ा पहुंची।
हरिद्वार की घटना का विशेष जिक्र
रेशमा ने 20 जुलाई 2025 को हरिद्वार के होटल आरती में हुई एक घटना का विशेष तौर पर उल्लेख किया है। उनके अनुसार, उस दिन आशीष ने न केवल उनके साथ शारीरिक संबंध बनाए, बल्कि उनके साथ मारपीट की, उनका मोबाइल फोन तोड़ दिया और मौके से फरार हो गया।
पीड़िता का दावा है कि अब आरोपी आशीष किसी दूसरी महिला से शादी करने की तैयारी कर रहा है, जिसे उन्होंने विश्वासघात और एक गंभीर अपराध बताया है। उन्होंने कहा कि वह इस धोखे से बहुत सदमे में हैं और जल्द से जल्द कानूनी कार्रवाई चाहती हैं।
पुलिस पर लगा लापरवाही का आरोप
रेशमा ने इस मामले में सिविल लाइंस, रुड़की थाने और हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत दी है। उन्होंने जांच के लिए होटल के रिकॉर्ड, कॉल डिटेल और अन्य सबूत भी सौंपने की बात कही है। इसके बावजूद, पुलिस अभी तक कोई FIR दर्ज करने को तैयार नहीं है।
फिलहाल, आरोपी आशीष सिंह पंवार फरार है और पीड़िता का आरोप है कि उसके परिजन भी उसे छिपाने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस की निष्क्रियता के कारण पीड़िता न्याय के लिए दर-दर भटकने को मजबूर है। यह मामला पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाता है।