देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने युवाओं की स्किल्स को वैश्विक स्तर पर रोजगार परक बनाने के उद्देश्य से एक बड़ा कदम उठाया है। इसी क्रम में दून यूनिवर्सिटी में भारत-जर्मन सहयोग के अंतर्गत लेटर ऑफ इंटेंट पर हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर जर्मन डेलीगेट्स विशेष रूप से मौजूद रहे।
कार्यक्रम में उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य है कि “दुनिया में जहां भी स्किल की आवश्यकता हो, वहां उत्तराखंड के युवा अपने हुनर के दम पर रोजगार प्राप्त कर सकें।”
सरकार का मानना है कि इस समझौते से न केवल युवाओं की स्किल्स को अंतरराष्ट्रीय मानक के अनुरूप ढाला जाएगा, बल्कि उन्हें विदेशों में भी रोजगार के सुनहरे अवसर मिल सकेंगे।