देहरादून 6 सितंबर: आपको हाथ जोड़कर वोट मागते नेता जी तो याद होंगे जो निकाय चुनाव में आपके विश्वास दिलाता है वह आपके दुख सुख और मुसीबत के समय खड़ा रहेगा, अभी देहरादून के निकाय क्षेत्र के जिम्मेदारों के कार्यकाल को एक साल भी हुआ की कई जिमेदार पार्षद अपनी ज़िम्मेदारी से भागने लगे हैं ।

देहरादून शहर के बीचों बीच कॉन्वेंट स्कूल के पास कई दिनों से नगर निगम ने नालियों के चैम्बर खोलकर रखे हैं लेकिन ना ही अबतक नालियों की सफाई हो पायी और ना ही चैम्बर को बंद किया गया जो सीधा सीधा दुर्घटना को निमंत्रण दे रहे हैं । गौरतलब है कॉन्वेंट स्कूल से अकसर बच्चों की छुट्टी के बाद पूरी कॉन्वेंट रोड समेत आसपास के क्षेत्रों में जाम की स्थिति पैदा हो जाती है और ऐसे में जब उस सड़क के किनारे नाले के चैम्बर खुले रहेंगे तो स्वाभाविक है इसकी जाम की समस्या अधिक होगी और दुर्घटना का भी अंदेशा रहेगा ।
इसके अतिरिक्त कॉन्वेंट रोड के किनारे कूड़े का ढेर भी पूरी सड़क पर फैला रहता है ।
जब नालों के चैम्बर की समस्या को लेकर स्थानीय लोगों से बातचीत हुए तो उन्होंने बताया की वार्ड 21 के पार्षद रोहन चंदेल से कई बार शिकायत करी लेकिन समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ ।

वहीं बरसात के मौसम में स्थानीय दुकानदार भी परेशान हैं , दुकानदार कहते है की उनके दुकान के ठीक सामने ही नाले का चैम्बर खोल रखा है और बरसात के दौरान नालियों की सफाई ना होने के चलते सारा गंदा पानी सड़क पर बहता है जिस से उनके व्यवसाय पर भी असर पड़ रहा है ।

वहीं जब इस बाबत हमने स्थानीय पार्षद से बात की तो उन्होंने जल्द समस्या का निराकरण कर लिया जाएगा ।
लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद मौक़े पर समस्या जस की तस बनी हुई है ।


