कांग्रेस मुख्यालय में आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और वरिष्ठ विधायक, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने संयुक्त प्रेसवार्ता करी। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री के दौरे और उनके द्वारा उत्तराखंड को दिए गए राहत पैकेज को निराशाजनक बताया। कहा कि उत्तराखंड के लिए 12 सौ करोड़ का राहत पैकेज ऊंट के मुंह में जीरा जैसा है। साथ ही कहा कि पीएम मोदी से हमे अपेक्षा थी कि हिमालई राज्यों में हर। वर्ष हो रही आपदा को लेकर एक राष्ट्रीय नीति पर एक रणनीति बनाई जाएगी, लेकिन यहां भी हमें निराशा हाथ लगी।
https://www.youtube.com/0vQxV_ynKyc

