यमुनोत्री से भाजपा विधायक संजय डोभाल ने प्रदेश सरकार पर आपदा के कुप्रबंधन और अपने क्षेत्र की उपेक्षा का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा मार्गों पर सुरक्षा के उचित प्रबंध नहीं किए गए, जिसके कारण पूरी यात्रा व्यवस्था चरमरा गई है।
विधायक डोभाल ने यह भी कहा कि सरकार की ओर से विभिन्न परियोजनाओं के तहत चल रहे विकास कार्यों की गति बेहद धीमी है, जिससे आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने ऐलान किया कि यदि हालात ऐसे ही रहे तो वे 22 सितंबर को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे। साथ ही उन्होंने प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर भी सरकार पर सवाल खड़े किए और कहा कि जनता खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है।
डोभाल का कहना है कि सरकार को अविलंब चारधाम यात्रा मार्गों पर सुरक्षा और सुविधाओं को दुरुस्त करना चाहिए, अन्यथा आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

