
चमोली। उत्तराखंड के चमोली जिले में बीती रात नंदानगर क्षेत्र में बादल फटने से भारी तबाही मच गई। अचानक आए मलबे से करीब 30 से 33 मकान पूरी तरह से प्रभावित हो गए, जबकि 14 लोगों के लापता होने की सूचना है।
आपदा सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि इस आपदा से करीब 300 लोग प्रभावित हुए हैं। घायलों को तत्काल नज़दीकी चिकित्सालयों में भर्ती कराया गया है, वहीं प्रभावित परिवारों को जीएमवीएन और बीकेटीसी के गेस्ट हाउस में अस्थायी रूप से ठहराने की व्यवस्था की गई है।
रेस्क्यू टीमें युद्ध स्तर पर राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों में लगातार निगरानी बढ़ा दी है और लापता लोगों की तलाश के लिए SDRF और NDRF की टीमें भी मौके पर मौजूद हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अचानक आए मलबे ने पूरे गांव को हिला दिया। प्रशासन ने अपील की है कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दें और सुरक्षित स्थानों पर बने रहें।

