Friday, December 19, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखंडताज़ा खबरUKSSSC स्नातक परीक्षा पेपर लीक मामला

UKSSSC स्नातक परीक्षा पेपर लीक मामला

देहरादून।
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) द्वारा आयोजित स्नातक स्तरीय पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा में पेपर लीक बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने इस मामले में अभियुक्ता साबिया (35), निवासी सुल्तानपुर आदमपुर, थाना लक्सर, हरिद्वार को गिरफ्तार किया है।

SIT ने की गहन जांच

दिनांक 21 सितंबर 2025 को परीक्षा प्रश्न पत्रों की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के मामले में UKSSSC की शिकायत पर एसएसपी देहरादून ने SIT का गठन किया था। जांच में पाया गया कि प्रश्न पत्र की फोटो सबसे पहले खालिद मलिक की बहन साबिया ने अपने भाई की नकल कराने के उद्देश्य से भेजे थे।

प्रोफेसर को भेजे गये प्रश्न

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि साबिया को अपने भाई की परीक्षा में प्रतिभाग करने की जानकारी थी। इसके बावजूद उसने प्रश्न पत्र के फोटो टिहरी में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर कार्यरत सुमन को भेजे और उनसे प्रश्न हल करने की बात की। SIT की पूछताछ में यह भी सामने आया कि खालिद मलिक की अन्य बहन हिना की भूमिका भी संदिग्ध है।

सोशल मीडिया पर वायरल

प्रोफेसर सुमन ने फोटो प्राप्त होने के बाद संदेह के चलते प्रश्न पत्रों के स्क्रीनशॉट लिए और आगे कुछ लोगों को साझा किए। परीक्षा के उपरांत इन्हें सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। पुलिस के अनुसार, यदि समय रहते मामले की सूचना आयोग या पुलिस को दी जाती, तो खालिद और उसके सहयोगियों को परीक्षा केंद्र से ही पकड़ना संभव था।

कानूनी कार्रवाई

मामले में थाना रायपुर पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश को सौंपी गई। फिलहाल साबिया को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

https://www.youtube.com/0vQxV_ynKyc

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!