Tuesday, December 16, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखंडयूपीएल (UPL) अपडेट: देहरादून वॉरियर्स ने टिहरी टाइटंस को 9 विकेट से...

यूपीएल (UPL) अपडेट: देहरादून वॉरियर्स ने टिहरी टाइटंस को 9 विकेट से हराया, बारिश के कारण यूएसएन इंडियंस और पिथौरागढ़ का मैच रद्द

देहरादून। पुरूष यूपीएल (उत्तराखंड प्रीमियर लीग) के रोमांचक मुकाबलों में गुरुवार को एक तरफ जहाँ देहरादून वॉरियर्स ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए टिहरी टाइटंस को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी, वहीं दूसरी ओर भारी बारिश के कारण यूएसएन इंडियंस और पिथौरागढ़ हरिकेंस के बीच होने वाला मुकाबला रद्द कर दिया गया।
संस्कार रावत के तूफ़ान में उड़ी टिहरी टाइटंस
राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीसरे मैच में देहरादून वॉरियर्स के सलामी बल्लेबाज संस्कार रावत ने अपनी तूफानी पारी से सबका ध्यान खींचा।
बारिश के चलते यह मैच 15-15 ओवर का कर दिया गया था। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी देहरादून वॉरियर्स की टीम ने टिहरी टाइटंस को 15 ओवर में 7 विकेट पर 142 रन बनाने दिए। टिहरी की ओर से भानु प्रताप सिंह ने नाबाद 50 रन, इशाग्रा जगूरी ने 23 और विजय शर्मा ने 21 रन का योगदान दिया। वॉरियर्स के लिए रक्षित रोही, मयंक मिश्रा और युवराज चौधरी ने 2-2 विकेट लिए।
जवाब में देहरादून वॉरियर्स ने यह लक्ष्य महज़ 13 ओवर में केवल एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। जीत के हीरो संस्कार रावत रहे, जिन्होंने मात्र 15 ओवर के मैच में नाबाद 116 रन की शानदार शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को आसान जीत दिलाई। टिहरी टाइटंस के लिए एकमात्र विकेट आर्यन शर्मा ने लिया।
बारिश ने धोया यूएसएन इंडियंस बनाम पिथौरागढ़ हरिकेंस मैच
दिन के दूसरे मैच में भारी बारिश ने खेल का मज़ा किरकिरा कर दिया। यूएसएन इंडियंस और पिथौरागढ़ हरिकेंस के बीच यह मैच शुरू तो हुआ, लेकिन इसका परिणाम नहीं निकल सका।
पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएसएन इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 130 रन बनाए। यूएसएन की ओर से विशाल कश्यप ने सर्वाधिक 52, अवनीश सुधा ने 33, अभिषेक ने 20 और मुकेश गुप्ता ने 14 रन बनाए। पिथौरागढ़ हरिकेंस के लिए प्रशांत चौहान और विकास भाटी ने 2-2 विकेट चटकाए।
इसके बाद, जब पिथौरागढ़ हरिकेंस की पारी शुरू होने वाली थी, तभी तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश न रुकने के कारण अंततः मैच को रद्द कर दिया गया। मैच रद्द होने की वजह से दोनों टीमों को नियमानुसार बराबर अंक दिए गए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

https://www.youtube.com/0vQxV_ynKyc

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!